Binance Par Account Kaise Banaye ? How To Create Binance Account In Hindi

App Name
Publisher
Genre
Size
Latest Version --
MOD Info
Get it On
Update
Download ()

Binance Par Account Kaise Banaye

Binance Par Account Kaise Banaye ? अगर आप बाइनेंस पर अकाउंट बनाकर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि बिनांस पर अकाउंट कैसे बनाये ? How to Create Binance Account या फिर Binance पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि

आज के इस पोस्ट में Binance पर Account कैसे बनाये ? से लेकर Binance पर ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ?तक की Step to step सारी प्रोसेस विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं कि Binance par account kaise banaye ? How to creat binance account in Hindi ? How to Start trading on binance step to complete process in Hindi

Binance Par Account Kaise Banaye ? बिनांस पर अकाउंट कैसे बनाये

Binance पर Account कैसे बनाये ? से लेकर Binance पर ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ? तक की सारी प्रोसेस Step to step निम्न प्रकार है

#1 Email and Mobile No Registration

Binance पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Binance App Open करें और सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Login/Register पर क्लिक करें फिर आपको ऐसा Interface दिखाई देता है

Binance par account kaise banaye

बिनांस पर रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं ईमेल और मोबाइल नम्बर, अब आप अपना Email Enter करें और चाहे तो मोबाइल नम्बर से भी रजिस्टर कर सकते हैं इसके लिए पहले अपना Country Code जैसे अगर आप इंडिया से हैं तो +91 Select करें और फिर अपना Mobile No Enter करें

#2 Password Set करें

अब अपना Password set करें जो आप अपने Binance Account के लिए रखना चाहते हैं और पासवर्ड बनाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें

  • Password कम से कम 8 Character का होना चाहिए
  • Password में कम से कम 1 Upper Letter होना चाहिए और
  • कम से कम 1 Numaric number होना चाहिए
  • जैसे Akshay@486

अगर आपको Binance पर अकाउंट बनाने के लिए किसी दोस्त ने रेफेर किया है तो नीचे उसका Referral Id भी एंटर कर सकते हैं जो कि Optional होता है

#3 Complete the Puzzle Slide

अपना Email or Mobile No & Password Enter करने के बाद Create Account पर क्लिक करें फिर आपको निम्न प्रकार Puzzle Slide का इंटरफेस दिखाई देगा

Binance Par Account Kaise Banaye

अब जैसा कि फोटो में दिखाया गया है → के निशान को Right side में खिसका कर Puzzle Slide Complete करें

#4 Email Verification

जैसे ही आप Puzzle Slide Complete करते हैं आपको Binance की तरफ से आपके ईमेल पते पर एक Verification Code भेजा जाता है जैसे ही आप इस वेरिफिकेशन कोड को एंटर करते हैं आपका ईमेल वेरीफाई हो जाता है और Binance पर आपका अकाउंट बन जाता है

#5 KYC/Identity Verification

अभी तक आपने यह जान लिया है कि Binance Par Account Kaise Banaye ? और आपने Binance Account Create कर लिया है लेकिन अभी आप Binance पर ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको KYC or IDENTITY VERIFICATION करना पड़ता है

Binance पर केवाईसी वेरिफिकेशन की प्रोसेस इस प्रकार है

Basic verification

बेसिक वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना पूरा नाम जो पैन कार्ड पर होता है और पैन कार्ड की आगे पीछे दोनों तरफ से Pan Card Both Side Front & Back Side Photo Upload करनी होती है जैसे ही आप इतना काम कर लेते हैं आपका Basic Verification पूर्ण हो जाता है और आपकी बेसिक वेरिफिकेशन पर Green tick लग जाता है

Advanced Verification

एडवांस्ड वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना कोई एक Id Card or Driving License की दोनों तरफ से फोटो अपलोड करनी होती है

Live Face Verification

लाइव फेस वेरिफिकेशन के लिए आपको एडवांस्ड वेरिफिकेशन के तुरंत बाद अपनी एक फोटो अपलोड करनी होती है और Binance Camera खुद आपके फेस को आपके फेस की अपलोड की गई फोटो से मिलान करता है और जब आपका Face Match हो जाता है तो आपका Live Face Verification Success हो जाता है और आपके एडवांस्ड वेरिफिकेशन पर ग्रीन टिक आ जाता है

और फिर आपका Binance Identity Verification Interface निम्न प्रकार दिखाई देता है

Binance Par Account Kaise Banaye

#6 Start trading

Binance पर Account Create करने और KYC Verification के बाद अब बात आती है कि Binance पर ट्रेडिंग कैसे करें ? Binance wallet में रुपये Deposit कैसे करें

तो देखिए Binance में आप रुपये INR में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं बल्कि आपको USDT, BUSD, BTC, BNB, ETH, DAI में ट्रेडिंग करनी होती है अगर आप इंडिया से हैं तो INR रुपये से USDT, BUSD, BTC, BNB, ETH, DAI etc दो प्रकार से खरीद सकते हैं और अपने Binance wallet में ले सकते हैं

1. P2P trading

P2P trading से USDT, BUSD, BTC, BNB, ETH, DAI आदि आप सीधे रुपये से खरीद बेेेच सकते हैंं इसमें जितने ज्यादा रुपये के USDT आदि आप खरीदते हैं उतने ही सस्ते रेट पर आपको USDT, BTC आदि मिल जाते हैं इसका Interface निम्न प्रकार दिखाई देता है

Binance Par Account Kaise Banaye

2. Transfer from another crypto exchange

अगर आपके पास पहले से ही किसी दूसरे Crypto Exchange जैसे Zebpay, Wazirx, Coinswitch आदि पर BTC आदि हैं तो उसे एक Address Code & Destination tag के साथ अपने Binance Account पर transfer कर सकते हैं

एक बार जब आप आदि अपने बिनांस अकाउंट पर ट्रांसफर कर लेते हैं तो उसे अपनी पसंद अनुसार किसी भी Trading pair में Convert कर सकते हैं और फिर उस ट्रेडिंग पैर में ट्रेड कर सकते हैं

ये भी पढे

इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो एक्सचेंज कौनसे हैं ?

Zebpay vs Wazirx Vs Coinswitch Which is better ? इन तीनों में कौन ज्यादा अच्छा है

Conclusion

Binance एक Leading Crypto Currency Exchange है जो प्रत्येक Crypto Lover को बेहद पसंद है जो इंडिया के साथ ही पूरी दुनिया के लगभग सभी देशों में सपोर्ट करता है और

इस आर्टिकल में हमने Binance क्या है? Binance Par Account Kaise Banaye ? से लेकर Binance पर ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ? तक की सारी प्रोसेस विस्तार से बताई है अगर अभी आपके मन में Binance पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और ट्रेडिंग कैसे करते हैं आदि से संबंधित कोई भी डाउट है तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं

अगर आपको हमारी पोस्ट Binance Par Account Kaise Banaye ? How to Create Binance Account in Hindi अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर शेयर जरूर करें इससे हमारा उत्साह बढ़ता है और फिर आपके लिए ऐसे ही और Valuable Article लिखते हैं

Go to Download Page...

Leave a Reply

Your email address will not be published.